#भारत का सबसे अच्छा डांसर
Explore tagged Tumblr posts
Text
अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने भारत का सर्वश्रेष्ठ डांसर सीजन 1 जीता
अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने भारत का सर्वश्रेष्ठ डांसर सीजन 1 जीता
[ad_1]
द्वारा लिखित सना फरज़ीन | मुंबई | अपडेट किया गया: 23 नवंबर, 2020 4:49:19 बजे
अजय सिंह ने भारत की सर्वश्रेष्ठ डांसर ट्रॉफी हासिल की। (फोटो: पीआर हैंडआउट)
अजय सिंहटाइगर पॉप के नाम से मशहूर, को रविवार को भारत के सर्वश्रेष्ठ डांसर के विजेता के रूप में घोषित किया गया था। गुरुग्राम के युवा लड़के ने ट्रॉफी, 15 लाख रुपये का नकद…
View On WordPress
#अजय सिंह#इंडिया बेस्ट डांसर#इंडिया बेस्ट डांसर विजेता#इंडियास बेस्ट डांसर विजेता#टाइगर पॉप डांसर#बाघ पॉप#बाघ पॉप इंडिया सबसे अच्छा नृत्य#बाघ पॉप विजेता#भारत का सबसे अच्छा डांसर#सर्वश्रेष्ठ डांसर के विजेता#सर्वश्रेष्ठ नर्तक विजेता
0 notes
Text
Dance Studio को Career Option बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
हर सफल इंसान की सफलता का एक रहस्य यह भी होता है कि वो अपने पैशन को फॉलो करता है। जिस काम को करने में उसकी रूचि होती है वो सिर्फ उसी काम को करता है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने डांस के पैशन को फॉलो कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कई साल पहले से ही नृत्य कला को बेहद खूबसूरत कला के तौर पर परिभाषित किया जाता रहा है। भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में कई तरह की पारंपरिक नृत्य कला काफी प्रचलित हैं। आज की तारीख में कई ऐसी नई डांस कलाएं भी हैं जो भारत के युवाओं के बीच अपनी जगह बना चुकी हैं। अब छोटे शहरों, कस्बों, गांवों के युवा भी टीवी चैनलों पर होने वाले रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखाकर पैसा,प्रसिद्धि दोनों प्राप्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और रियलिटी शो ने आज ट्रेंड बदल दिया है। आज डांस सीखना समय की जरूरत बन चुकी है। अगर आपको डांस करने का शौक है तो आप इसे स्टार्टअप बिज़नेस या करियर के रूप में भी अपना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हुनर को एक अच्छा करियर ऑप्शन बनाकर अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं।
1. डांस कोर्स करें (Take a Dance Course)
डांस को अपने प्रोफेशनल करियर के रूप में शामिल करने के लिए आपको इससे जुड़े कुछ कोर्स करने चाहिए। यदि आपको डांस करने का शौक है तो आप डांस कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में डांस एक्सप्रेशन, रचनात्मकता, डांस के क्षेत्र, डांस के प्रकार और तकनीकी जानकारियों से भली भांति अवगत कराया जाता है। भारत में क्लासिकल शैली में कथकली, भरतनाट्यम, कथक और कुचिपुड़ी आदि डांस प्रचलित है। इस फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए इंटर-मीडिएट पास होना जरूरी नहीं है और इसकी आयु सीमा भी तय नहीं है मगर डिग्री कोर्स के लिए आपका इंटर-मीडिएट होना जरुरी है। अगर आप किसी सरकारी संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो बहुत ही कम फीस में आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो इसकी फीस 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है। वहीं भारतीय क्लासिकल डांस की फीस 5 हजार से 20 हजार के आसपास हो सकती है।
2. स्टूडियो के नाम के लिए रिसर्च करें (Research the name of the studio)
डांस स्टूडियो शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे नाम की जरूरत होगी। अपने बिजनेस का नाम कुछ ऐसा रखें, जिसे सुनते ही लोग आपकी डांस क्लास की तरफ आकर्षित हो सकें। इसके अलावा अपने डांस स्टूडियो का नाम ज्यादा बड़ा न रख कर छोटा ही रखें, क्योंकि छोटा नाम हर किसी को जल्दी से याद हो जाता है। इसलिए जब भी आप अपने डांस स्टूडियो के लिए नाम के चयन पर विचार कर रहें हो, तो ध्यान रखें कि डांस स्टूडियो का नाम ऐसा होना चाहिए जो डांस कला से जुड़ा हुआ हो। आगे चलकर इसी नाम का फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (Franchise Business)बनाकर आप अपनी पहचान बना सकते हैं।
3. सही डांस फॉर्म चुनें (Choose the Right Dance Form)
डांस क्लास स्टूडियो शुरू करने से पहले ��स बात को जरूर ध्यान में रखें कि आजकल की युवा पीढ़ी किस तरह के डांस को ज्यादा पसंद कर रही हैं। भारत में कई तरह की डांस फॉर्म का चलन है। सालसा, कंटेम्पररी, भंगड़ा , हिप-पॉप, रोबोटिक डांस, कत्थक डांस, कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम जैसी नृत्य कलाएं काफी विख्यात हैं, जिनके प्रति लोगों का प्रेम देखने लायक होता है। इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए ज़ुम्बा डांस का ���ी लोगों के बीच काफी क्रेज है। आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी डांस फॉर्म का सहारा ले कर अपना डांस क्लास स्टूडियो शुरू कर सकते हैं।
4. लोकेशन का रखें ध्यान (Keep in mind the location)
हर दूसरे बिज़नेस की तरह ही आपको डांस स्टूडियो के लिए भी एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए जो एक सही लोकेशन पर हो। जहां पर डांस को महत्व देने वाले लोग रहते हों। अगर आप घर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा, लेकिन अगर आप कहीं बाहर डांस क्लास शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां लोगों की आबादी ज्यादा हो और लोग आसानी से आपके डांस स्टूडियो तक पहुंच सके।
5. भविष्य की संभावनाएं (Future Prospects)
डांस स्टूडियो के जरिए आप अपना बिजनेस खोल कर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। करियर और सैलरी के लिहाज से इसमें काफी संभावनाएं है। डांस स्टूडियो के जरिए आप लोगों को डांस सीखा सकते हैं, डांस का कोर्स करा सकते हैं जिससे वे आसानी से नौकरी पा सकते हैं। लोगों को यह एहसास करा सकते हैं कि कैसे वे डांस टीचर, प्रोफेशनल डांसर, डांस कोच, डांस फिटनेस इंस्ट्रक्टर और कोरियोग्राफर बन करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं।
डांस करना अक्सर आपके तनाव को कम कर देता है। आज की भागदौड़ भरी जिंन्दगी में लोग सुकून के नए-नए रास्ते तलाश करते हैं जिनमें से डांस एक तरीका है। आप डांस स्टूडियो के माध्यम से लोगों के तनाव को दूर कर उन्हें एक खुशमिज़ाजी भरा जीवन दे सकते हैं। यदी आप एक अच्छे डांसर हैं और अपना डांस स्टूडियो शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताई गयी बातों को ध्यान में रखकर अपना डांस स्टूडियो शुरू कर सकते हैं ।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं, और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको बिज़नेस गुरु का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Online Business Courses For Entrepreneurs का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।
Source: https://hindi.badabusiness.com/motivational/keep-these-things-in-mind-while-making-dance-studio-a-career-option-10342.html
0 notes
Text
साल की हुई गजनी गर्ल असिन, करियर के टॉप पर पहुँच कर बिज़नेसमैन से शादी कर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/283480/birthday-special-actress-asin-left-bollywood-for-married-life/
साल की हुई गजनी गर्ल असिन, करियर के टॉप पर पहुँच कर बिज़नेसमैन से शादी कर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री!
दोस्तों साउथ और बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी अभिनेत्री असिन ने 26 अक्टूबर को अपना 35वा जन्मदिन मनाया है, साल 2008 में आई फिल्म गजनी से असिन ने बॉलीवुड फिल्म जगत में अपनी खासी पहचान बनाई थी। अनुष्का शर्मा को मात देकर उन्होंने साल 2008 बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब जीता था। मलयालम भाषी असिन ने 15 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। बेहद खूबसूरत और पढ़ाई में होशियार असिन बड़ी हो कर डॉक्टर बनना चाहती थीं। मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से फिल्मों में एंट्री करने वालीं असिन का असली नाम असिन थोट्टुमकल है। 2007 में एक ऑनलाइन सर्वे में उन्हें कॉलीवुड की क्वीन कहा गया।
असिन ने अपने छोटे से करियर में तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया। उन्होंने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। आसिन दक्षिण भारत की फिल्म ‘गजनी’ की हीरोइन रह चुकी थीं। बॉलीवुड में जब 2008 में इस फिल्म का रीमेक आया तो लीड तो सूर्या की जगह आमिर ने लिया पर फीमेल लीड के लिए असिन को ही रखा गया। 2008 में फिल्म ‘गजिनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी अपना अच्छा खासा नाम बना लिया था।
असिन ने गजनी के अलावा रेडी, खिलाड़ी 786, हाऊसफुल 2 और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड में असिन ने सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार के साथ सुपरहिट फिल्में दीं। असिन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया। साल 2015 में उनकी फिल्म ऑल इज वेल आई और उसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लिया।
बता दें कि असिन ने अब शादी करने का मन बना लिया था, अक्षय ने दिल्ली के अपने दोस्त राहुल शर्मा से असिन की मुलाकात कराई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर शादी भी। असिन इस समय दो साल की बेटी अरिन की मां हैं और एक बहुत अच्छी होम मेकर हैं और उन्होंने लाइफ पार्टनर के रूप में माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा को चुना। असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी कर ली थी। जिसके बाद असिन फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। राहुल से असिन की मुलाक़ात खिलाड़ी कुमार अक्षय ने करवाई थी।
अक्षय की वजह से असिन और राहुल की जान-पहचान दोस्ती में बदली और धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इनका रिश्ता शादी तक जा पहुंचा। असिन और राहुल की भव्य शादी हुई थी। अक्षय शादी के सबसे खास मेहमान थे। वो राहुल के बेस्ट ��ैन बने थे। असिन ने साल 19 जनवरी 2016 को बिजनेसमैन राहुल शर्मा के साथ शादी की थी। असिन क्रिश्यन हैं और राहुल हिंदू है। ऐसे में इनकी दो बार शादी हुई थी।
बता दे की अरबपति बिजनेस मैन की वाइफ बनते ही असिन ने बॉलीवुड को अलविदा बोल दिया। ग्लैमर वर्ल्ड से दूर वो परिवार के खुश हैं। अब असिन भी पति का 2000 करोड़ का बिजनेस संभाल रही हैं । अपनी निजी जिंदगी में असिन बेहद खुश है। राहुल और उनकी एक बेटी है आरिन। फिलहाल असिन गुड़गांव में अपने परिवार के साथ रह रही हैं और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। असिन ने इंडस्ट्री को पूरी तरह से ��लविदा कह दिया है। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ असिन भरतनाट्यम और कथकली में ट्रेंड डांसर है। एक-दो नहीं बल्कि 8 भाषाओं को बोलना और समझना जानती है। 3 फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुकी हैं।
0 notes
Text
‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की प्रतियोगी करिश्मा और तेजस्वी ने करण की तारीफ की; यहाँ पर क्यों
ख़तरों के ख़िलाड़ी 10 कोई शक नहीं हाल के दिनों में सबसे प्रसिद्ध शो में से एक बन गया है। पूरी दुनिया तालाबंदी के तहत है और ख़तरों के ख़िलाड़ी 10 प्रतियोगियों के लिए अपने स्टंट को कठिन बनाने के साथ अपने दर्शकों को इस समय संकट में डाल रहा है।
जबकि शो अपने चरम पर चल रहा है, कई ख़तरों के ख़िलाड़ी 10 शो के बीटीएस में प्रतियोगियों को आनंद लेते देखा गया। यह देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी प्रतियोगियों को उनके सभी कार्यों को करने में सफल रहे। कंटेस्टेंट्स को स्टंट करने में मुश्किल समय आ रहा है, लेकिन उन्हें शो के सेट पर एक साथ समय बिताते देखा जा सकता है।
ख़तरों के ख़िलाड़ी 10 तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना और करण पटेल जैसे प्रतियोगियों को बहुत अच्छी तरह से साथ देखा जा सकता है। यहां तिकड़ी की दोस्ती पर नवीनतम जानकारी।
यह भी पढ़ें | खतरों के खिलाड़ी 10 के एक्स-कंटेस्टेंट आरजे मलिष्का, ट्रोल के लिए शुक्रगुजार हैं, यहां जानिए
ख़तरों के ख़िलाड़ी 10 प्रतियोगियों के साथ हो रहे हैं; यहाँ पढ़ें
शो के कई बीटीएस क्षणों में प्रतियोगियों को देखा जाता है, और सभी को बहुत मज़ा समय भी देखा जाता है। रोहित शेट्टी भी अपने पैर की उंगलियों पर प्रतियोगियों को रखने के लिए एक अच्छा काम कर रहे हैं और प्रतियोगियों के पैरों को भी खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं, खासकर तेजस्वी प्रकाश।
हाल के दिनों में, करण करिश्मा और तेजस्विनी का पसंदीदा बन गया है। उन्होंने शो के दर्शकों को भी आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें | अदा खान ने खुलासा किया कि उनके परिवार ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भाग लेने के लिए क्यों नहीं दिया।
करिश्मा तन्ना और तेजस्वि प्रकाश करण पटेल की आभा का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं। वे शो पर हास्य करण की भावना की सराहना भी कर रहे हैं। यह भी बताया गया कि करण अपनी समझदारी की मदद से एक बेहतरीन छाप छोड़ना पसंद करते हैं। यह भी बताया गया कि स्टार के आसपास रहने क�� मज़ा है क्योंकि वह एक अच्छा डांसर और बहुत अच्छा मनोरंजन करने वाला है।
यह भी पढ़ें | खतरों के खिलाड़ी 10: करण और आद्या स्टंट से बाहर, तेजस्वि और करिश्मा इक्का
यह भी पढ़ें | रोहित शेट्टी को ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के लिए एक खास तोहफा
नवीनतम प्राप्त करें मनोरंजन समाचार भारत और दुनिया भर से। अब अपने पसंदीदा टेलीविज़न सेलेब्स और टैली अपडेट का पालन करें। रिपब्लिक वर्ल्ड ट्रेंडिंग के लिए आपका एक-स्टॉप डेस्टिनेशन है बॉलीवुड नेवस। आज की धुन में मनोरंजन की दुनिया की सभी ताज़ा ख़बरों और सुर्खियों के साथ बने रहें।
!function(f,b,e,v,n,t,s) {if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)}; if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0'; n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,document,'script', 'https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '285383595371174'); fbq('track', 'PageView'); (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9&appId=1923161321262442"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk')); ।
Source link
The post ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की प्रतियोगी करिश्मा और तेजस्वी ने करण की तारीफ की; यहाँ पर क्यों appeared first on Dinvar- News, Articles, Technology, Fashion, Lifestyle, Business, Entertainment.
source https://dinvar.in/%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-10-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2580-10-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf
0 notes
Text
Rani Chatterjee Biography, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की जीवन परिचय रानी चटर्जी का जन्म 3 नवम्बर 1989 मुंबई में हुआ था | वे एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और प्रस्तोता और डांसर है और मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं। रानी चटर्जी सफल फ़िल्मी कैरियर के माध्यम से भोजपुरी फिल्मों की सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है | रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री क्वीन के नाम से जानी जाती है| भोजपुरी फिल्मों में इनके एक्टिंग के कारण जाना जाता है | और रानी चटर्जी मात्र 16 साल की उम्र में ही भोजपुरी फिल्मों में स्टार बन गई थी। और एक फिल्म करने के लिए 10,00,000 रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं। चटर्जी की सुपर हिट फिल्में में कुछ नाम जैसे ससुरा बड़े पैसा ��ाला, सीता, देवरा बड़ा सतावेला, और रानी न॰ 786 है।
रानी चटर्जी बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भी बहुत बड़ी फैन है। वह बचपन से ही माधुरी दीक्षित के डांस की कॉपी करती थी। और माधुरी दीक्षित का स्टेप फॉलो करती थी |
बिग बॉस-11 सीजन के लिए रानी चटर्जी को भी ऑफर मिला था | Bigg Boss के ऊपर कमेंट में रानी ने कहा था कि बिग बॉस के घर के अंदर इस बार सारे पागल भरे हुए हैं। अच्छा हुआ जो मैं बिग बॉस के घर में नहीं गई।
रानी चटर्जी के नाम का राज़
रानी चटर्जी मूल रूप से मुस्लिम समुदाय से संबंधित रखती हैं और कुछ अफवाहों के अनुसार इनका असली नाम सबीहा शेख है। फिल्मों के कारण कई बारे इन्हें मंदिर में शूटिंग करना पड़ता था और जब वहां के स्थानीय लोगों को पता चलता थाकि एक मुसलमान को मंदिर में प्रवेश दिया गया है तो लोग इसका विरोध करने लगते थे इसी के कारण रानी चटर्जी ने अपना नाम हिंदू से मिलता जुलता रख लिया।
रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्मों की एक्टिंग करियर
रानी चटर्जी भोजपुरी की पेहली 2003 में भोजपुरी पारिवारिक नाटक फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला में मनोज तिवारी मृदुल के साथ अभिनय कर पहली बार फिल्मों में कदम रखा था। और ये फिल्म भोजपुरी फिल्मों मे सुपर-हिट रही और कई सारे पुरस्कार भी मिले | रानी चटर्जी को नागिन फिल्म के लिये 2013 में हुए 6वें भोजपुरी पुरस्कार समारोह में साल 2013 की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।
भोजपुरी Nagin के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। और पेहली फिल्म करने क बाद और भी काफी फिल्मे की तो उतना सफल नही मिला जैसे बंधन टूटे ना (2005), दामाद जी (2006), सीता (2007), तोहार नइखे कवनो जोड़ तू बेजोड़ बाड़ू हो (2009), देवरा बड़ा सतावेला (2010), दिलजले (2011), छैला बाबू (2011), फूल बनल अंगार (2011), गंगा यमुना सरस्वती (2012) और धड़केला टोहरे नेम करेजवा (2012) है |
फिर 2013 मे रानी चटर्जी की सबसे सुपर-हिट फिल्म नागिन आई, जिस के लिए उनको पुरस्कार भी मिला और उस के बाद रानी न॰ 786 (2013) में इन्होंने काम किया। फिर 2014 में इन्होंने कई सारे भोजपुरी फिल्मों में काम किया |
जिसमें इंस्पेक्टर चाँदनी, रानी चली ससुराल, रावड़ी रानी, शेरनी, प्रेम दीवानी, चाँदनी, एक लैला तीन छैला, दरिया दिल और भगजोगनी था और ये सब भोजपुरी फिल्मों धमाल मचा दिये और भौत बेहतरिन फिल्म थी|
इसके बाद 2015 में इन्होंने दिल दीवान माने ना, छोटकी दुल्हिन, दिल और दीवार, माई का कर्ज़, दुलारा, जानम, पायल, दुर्गा, रानी बनल ज्वाला थी। इसके बाद 2016 में कर्ज़, शिव रक्षक, वकालत, घरवाली बाहरवाली, मैं रानी हिम्मत वाली, जोड़ी न॰ 1, परशासन, रियल इंडियन मदर, देवरा इशकबाज़, लव और राजनीति 2 शामिल है।
2017 में इनकी दो ही फिल्म प्रदर्शित हुई, जिसमें रंगबाज़ और इच्छाधारी है। और 2019 तक रानी चटर्जी ने 300 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्में की हैं। और एक से एक सुपर हिट फिल्मे दी है|
Name रानी चट्टरजी Date of Birth 3 नवंबर 1989 Nick Name रानी Birthplace मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Nationality भारतीय Working अभिनेत्री Current Location मुंबई ,महाराष्ट्र ,भारत Languages हिन्दी और अंग्रेजी Hobbies नृत्य करना और गाने सुनना Educational Qualification ग्रेजुएट School तुंगरेश्वर अकादेमी हाइ स्कूल ,वसई ,महाराष्ट्र ,भारत College मुंबई ,विश्वविद्यालय Height 165 सेंटीमीटर , 1.65 मीटर , 5 फीट 5 इंच Weight 59 kg Hair Colour काला Eye Colour भूरा Email Id: [email protected] & [email protected] Official Website: http://www.ranichatterjee.in
Social Media Offical Page Rani Chatterjee:
https://www.facebook.com/ImRaniChatterjee
https://twitter.com/ranichtrjequeen
https://www.instagram.com/ranichatterjeeofficial/
#gallery-0-5 { margin: auto; } #gallery-0-5 .gallery-item { float: left; margin-top: 10px; text-align: center; width: 25%; } #gallery-0-5 img { border: 2px solid #cfcfcf; } #gallery-0-5 .gallery-caption { margin-left: 0; } /* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Rani Chatterjee Biography – भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी का जीवन परिचय Rani Chatterjee Biography, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की जीवन परिचय रानी चटर्जी का जन्म 3 नवम्बर 1989 मुंबई में हुआ था | वे एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और प्रस्तोता और डांसर है और मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं। रानी चटर्जी सफल फ़िल्मी कैरियर के माध्यम से भोजपुरी फिल्मों की सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है | रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री क्वीन के नाम से जानी जाती है| भोजपुरी फिल्मों में इनके एक्टिंग के कारण जाना जाता है | और रानी चटर्जी मात्र 16 साल की उम्र में ही भोजपुरी फिल्मों में स्टार बन गई थी। और एक फिल्म करने के लिए 10,00,000 रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं। चटर्जी की सुपर हिट फिल्में में कुछ नाम जैसे ससुरा बड़े पैसा वाला, सीता, देवरा बड़ा सतावेला, और रानी न॰ 786 है।
#Bhojpuri actress#Bhojpuri super hit actress#Bhojpuri top actress#Rani Chatterjee#Rani Chatterjee Biography
0 notes
Text
भारत में सबसे सफल 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया
आज के समय में ज्यादातर लोग अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना देखते हैं. इस सपने को प��रा करने के लिए कई ऐसे बिज़नेस आइडिया सोच लेते है जिसके लिए ज्यादा पैसों की भी ज़रूरत पड़ती है. कोई भी बिज़नेस अच्छे आइडिया की मदद से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है. पैसों की कमी के अभाव में कई बिज़नेस शुरू करने से पहले ही बंद हो जाते हैं, लेकिन बहुत से बिज़नेस ऐसे भी है, जिन्हे कम पैसे लगाकर भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन जानकारी के अभाव में वे बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच ही नहीं पाते है. कई बिजनेस के लिए सरकार और लोन संस्थान की तरफ से फाइनेंशियल सहायता मिल जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को समझ नहीं आता कि वो किस फील्ड में बिज़नेस करें? इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएंगे. जो भारत में बहुत प्रसिद्ध है साथ ही आप इनकी मदद से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
1. फूड चेन का बिज़नेस (Food Chain Business)
जैसा कि आप जानते हैं खानपान आज की जीवनशैली के लिए बहुत आवश्यक हैं. कई युवा रोज़गार की तलाश में अपने घर से दूर रहते हैं जहां उन्हें खाने-पीने की सही चीजें नहीं मिल पाती इसलिए आप एक फूड चेन के रूप में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. स्वीगी, जौमेटो, फूड पांडा जैसी कई बड़ी कंपनियां आज इसी माध्यम के जरिए अपने आपको बड़े लेवल पर स्थापित कर चुकी हैं. इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी. एक स्टार्टअप बिजनेस के लिए आपके पास बहुत से खाने के विकल्प या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की आवश्यकता नहीं है. शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि एक पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स भी रखे जा सकते है. यही नहीं आप लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छे खान-पान की व्यवस्था भी कर सकते हैं. इसमें आप ताजा जूस, फ्रूट सलाद जैसे कई विकल्प भी अपने मैन्यू में शामिल कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
आज के समय में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है. आज बड़े से लेकर बच्चे तक सभी किसी न किसी रूप में इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. इसलिए ज़्यादातर बिजनेस ऑनलाइन भी मौजूद हैं. इसी के चलते सोशल मीडिया मैनेजर, ब्लॉगर्स, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है. ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रुरत होती है. स्माल बिजनेस के लिए सरकार msme startup ideas कई स्कीम चला रही है, जिसकी मदद से आप अपना बिजनेस चला सकते हैं. घोस्ट राइटिंग, फ्री-लांसिंग और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे बिजनेस को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है. यही नहीं आप घर बैठे ही ब्लॉगिगं के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
3. डांस और फोटोग्राफी (Dance and Photography)
भारत में सबसे फेमस स्मॉल बिज़नेस आइडिया के रूप में आप अपने हुनर को भी अपना बिज़नेस बना सकते हैं. जैसे कि यदि आपको फोटो खींचने या डांस करने का शौक है तो आप अपने इस शौक को ही अपना बिजनेस बना सकते हैं. यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं, तो आप आसानी से किराए पर जगह लेकर एक डांस सेंटर शुरू कर सकते हैं. आप जो निवेश करेंगे वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार व प्रसार के लिए होगा. यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स को काम पर रख कर डांस ऐकेडमी चला सकते हैं. इस तरह कि कई और बिज़नेस आज बाजार में मौजूद है जिसके लिए आप बिजनेस कोच की भी मदद ले सकते हैं. यही नहीं कभी फोटोग्राफी के जरिए आपको अच्छे कॉन्ट्रेक्ट मिल सकते हैं. शादी-पार्टी के लिए अच्छे फोटोग्राफर की मांग हमेशा मार्केट में रहती हैं. आप अपने इन हुनर के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.
4. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)
आज के समय में हर किसी को घूमने-घूमाने का शौक है. आप एक ट्रैवल ऐजेंट बन सकते हैं या ट्रैवल एजेंसी खोल कर एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. जब लोग घूमने जाते हैं तो उसका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं. सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी से और सुविधा से यात्रा करवा सकता है. आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं. अभी के समय में ये सबसे कामयाब स्मॉल बिज़नेस में से एक है.
5. रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)
यदि आप एक अच्छे सेलर हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो रियल एस्टेट एजेंट के रूप में आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. ऑफिस खरीदना या किराये पर लेना इसमें एकमात्र निवेश है, इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट बन सकते हैं. अच्छे सार्वजनिक स��बंध आपको एक सफल ��ियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद करेंगें.
भारत में कई तरह के छोटे व्यवसाय को आसानी से आरम्भ किया जा सकता है. जिनकी संख्या काफी अधिक है. एक बार जब आप अपने बिज़नेस में सफल हो जाते है, तो आप अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकते है. यह 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया आपको आगे बढ़ाने और खुद का बिज़नेस शुरू करने में बहुत मदद कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो Problem Solving Courses का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.
Source: https://hindi.badabusiness.com/business-motivation/5-most-successful-small-business-ideas-in-india-10306.html
0 notes